
रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने साल 2024 के आखिर में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान आईपीएल में खेलने पर लगाने की कोशिश की। हालांकि अश्विन के लिए आईपीएल 2025 का सीजन कुछ खास नहीं रहा था और उन्होंने इससे अपने रिटायरमेंट का ऐलान करने के साथ विदेशी टी20 लीग में खेलने का फैसला लिया। अश्विन ने इसके लिए जहां आईएल टी20 के प्लेयर ऑक्शन में अपना नाम दिया था तो वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश में सिडनी थंडर्स टीम के साथ कुछ मैचों में खेलने का अनुबंध किया था, लेकिन अब अश्विन ने बीबीएल 2025-26 में पूरा सीजन खेलने का फैसला लिया है।
आईएल टी20 प्लेयर ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद लिया ये फैसला
रविचंद्रन अश्विन ने यूएई में खेली जाने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 यानी आईएल टी20 के पहले प्लेयर ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था, जिसमें उन्होंने खुद का बेस प्राइस 120,000 यूएस डॉलर का प्राइस रखा, लेकिन अश्विन को किसी भी टीम ने अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, जिसके बाद अब उन्होंने बिग बैश लीग 2025-26 में पूरा सीजन खेलने का फैसला लिया है। बीबीएल का इस साल के आखिर में शुरू होने वाले सीजन का आगाज 14 दिसंबर से होगा जिसमें फाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2026 को खेला जाएगा।
मैंने ऑक्शन से कुछ दिन पहले हटने का मन बनाया था
आईएल टी20 के प्लेयर ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद रविचंद्रन अश्विन का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार कहा है कि सिडनी थंडर्स के साथ अनुबंध होने के बाद मैंने इस प्लेयर ऑक्शन से हटने का मन बनाया था, लेकिन मैंने नीलामी का हिस्सा होने के लिए अपनी सहमति दे दी थी तो फिर उसी पर बने रहने का फैसला लिया। हालांकि मैं अपना बेस प्राइस कम करने के लिए राजी नहीं हुआ। मैंने पूरे सीजन के लिए सिडनी थंडर्स के साथ करार किया है।
ये भी पढ़ें
IND vs WI: बुमराह की गेंदों ने उगली आग, भौंचक्के रह गए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी; देखें VIDEO
IND vs WI: ऋषभ पंत क्यों नहीं खेल रहे अहमदाबाद टेस्ट? ध्रुव जुरेल कर रहे विकेटकीपिंग
Latest Cricket News