ढोंगी स्वामी चैतन्यानंद का घिनौना सच आया सामने! उसके लेडी गैंग के मोबाइल से खुले ये राज
ढोंगी स्वामी चैतन्यानंद, जो एक मैनेजमेंट संस्थान का चांसलर था, को दिल्ली पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है. स्वामी के मुखौटे के पीछे छिपा उसका घिनौना चेहरा सामने आया है. जांच में स्वामी और उसकी तीन महिला सहयोगियों- रश्मि, काजल और श्वेता का स्कैंडल उजागर हुआ है.