अल्बर्टा50 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कननास्किस में तीन दिनों तक चले G7 समिट का समापन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गेस्ट नेशन के तौर पर समिट का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने कई वर्ल्ड लीडर्स से मुलाकात की।
कनाडा के PM मार्क कार्नी ने मोदी का वेलकम किया। PM मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मिले। दोनों नेता मुस्कुराते नजर आए।
G7 समिट के टॉप मोमेंट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G7 समिट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों मुस्कुराते नजर आए। इससे पहले दिसंबर 2023 में COP28 समिट दुबई में दोनों नेता मिले थे। मेलोनी ने इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर #Melodi हैशटैग के साथ शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थी।

PM मोदी के साथ पोस्ट शेयर करते हुए मेलोनी ने लिखा- इटली और भारत, एक गहरी दोस्ती से जुड़े हुए हैं। मोदी ने लिखा- प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। भारत और इटली की दोस्ती लगातार मजबूत होती रहेगी, जिससे हमारे लोगों को बहुत फायदा मिलेगा।

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने समिट में PM मोदी का स्वागत किया। मोदी की कार्नी के साथ यह पहली मुलाकात है। इसी के साथ भारत और कनाडा के बीच हाई कमिश्नर को फिर से बहाल करने पर सहमति बन गई है। आतंकी निज्जर हत्याकांड के बाद पिछले साल अक्टूबर में दोनों देशों ने 6-6 डिप्लोमैट्स को देश से निकाल दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कैननास्किस में G7 समिट के दौराने मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पार्डो से मुलाकात की। यह दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात थी। दोनों पक्षों ने व्यापार, फार्मास्यूटिकल्स, साइंस एंड टेक्नोलॉजी को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

G7 देशों और गेस्ट सदस्यों का ग्रुप फैमिली फोटो सेशन हुआ। फोटो को ‘X’ पर पोस्ट कर PM मोदी ने लिखा- ‘दुनिया के विकास के लिए एकजुट। G7 देशों के नेताओं के साथ मिलकर दुनिया की बड़ी चुनौतियों और एक बेहतर भविष्य के सपने पर अच्छी बातचीत हुई।’

G7 समिट में ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ PM मोदी। फोटो को ‘X’ पर पोस्ट कर मोदी ने लिखा- दो करीबी मित्रों के साथ शानदार बातचीत हुई।

PM मोदी ने समिट में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से भी मुलाकात की। PM मोदी ने ‘X’ पोस्ट पर लिखा- कनाडा में G7 समिट के दौरान जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ बातचीत करके बहुत खुशी हुई। भारत और जर्मनी दोस्त हैं। इस साल हम अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे कर रहे हैं। चांसलर मर्ज और मैंने रक्षा और सुरक्षा संबंधों को गहरा करने पर भी चर्चा की। हम आतंकवाद का मुकाबला करने और आतंकवाद की फंडिंग पर लगाम लगाने जैसे मुद्दों पर मिलकर काम करते रहेंगे।

पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मिले। दोनों नेता किसी विषय पर गंभीर बातचीत करते नजर आए। पीएम ने ‘X’ पर लिखा- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ बेहतरीन बातचीत हुई। भारत और ब्रिटेन के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं, जिसका असर ट्रेड और कॉमर्स जैसे सेक्टर्स में साफ दिख रहा है। हम इस दोस्ती को और आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।

समिट में PM मोदी यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मिले। फोटो पोस्ट कर मोदी ने ‘X’ पर लिखा- सार्थक चर्चा हुई।

G7 समिट के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प और ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई। ट्रम्प प्रेस के सामने बिजनेस डील का डॉक्यूमेंट दिखा रहे थे, तभी फाइल के कुछ पन्ने नीचे गिर गए। ट्रम्प स्टार्मर से बोले- मैं माफी मांगता हूं, यहां थोड़ी हवा चल रही है। स्टार्मर ने कहा- ये बहुत ही महत्वपूर्ण कागज हैं। इसके बाद वे झुककर पन्ने उठाने लगे।

G7 समिट में हिस्सा लेने आए डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका और कनाडा के साथ वाले झंडे की पिन अपने कोट पर लगाई थी। दरअसल ट्रम्प कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाना चाहते हैं।

जी7 मीटिंग के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इटली की PM मेलोनी से कुछ धीरे से कहा, जिस पर मेलोनी का शॉकिंग रिएक्शन था। सोशल मीडिया पर उनके रिएक्शन की काफी चर्चा हो रही है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ओटावा के रॉयल ओक पब में TV पर आइस हॉकी मैच देखा। दोनों ने इस दौरान बीयर भी पी।

कनाडा के कैननास्किस में G7 समिट शुरू हो गई है। पहले सेशन की राउंड टेबल बैठक हुई। कनाडा PM ने कहा- अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, जापान, यूनाइटेड किंगडम और इटली के नेता एक साथ बैठे हैं। दुनिया हमारी तरफ देख रही है। अगले दो दिन हम समिट में खुलकर चर्चा करेंगे।

G7 के सदस्यों ने एक फैमिली फोटो खिंचवाई। इस मौके पर यूरोपीय काउंसिल चीफ एंटोनियो कोस्टा, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन नजर आए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून 2025 की सुबह कनाडा के अल्बर्टा प्रांत पहुंचे। यहां उनका स्वागत किया गया। PM G7 आउटरीच समिट में शामिल होने के साथ ही कई वर्ल्ड लीडर्स के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। भारत को न्योता समिट शुरू होने के ठीक 10 दिन पहले मिला था।

यूरोपीयन काउंसिल चीफ एंटोनियो कोस्टा ने G7 समिट में डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की। उन्हें फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साइन वाली जर्सी गिफ्ट की। एक हफ्ते पहले ही पुर्तगाल ने UEFA नेशंस लीग के फाइनल में स्पेन को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता था। रोनाल्डो ने अपने करियर में तीसरी इंटरनेशनल ट्रॉफी जीती।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर G7 समिट से पहले ओटावा में पब्लिक ट्रासपोर्ट की ब्रैम्पटन ट्रांजिट बस में यात्रा करते नजर आए। 1974 से कनाडा में ये बसें चलती हैं।

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शेनबॉम G7 समिट के लिए कैलगरी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने प्रशंसकों के साथ सेल्फी-फोटोज खिंचवाईं। शेनबॉम मेक्सिको के 200 साल के इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति हैं। जून 2024 में हुए चुनाव में सत्तारूढ़ मोरेना पार्टी की क्लॉडिया शेनबॉम को सबसे ज्यादा 58.3% वोट मिले।
——————————–
G7 से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
G7 समिट में मोदी बोले- भारत-कनाडा के संबंध काफी महत्वपूर्ण:10 साल बाद यहां आया; भारत-कनाडा में हाई कमिश्नर बहाल करने पर सहमति बनी

पीएम मोदी ने बुधवार सुबह कनाडा के कैननास्किस में आयोजित G7 समिट में गेस्ट नेशन के रूप में हिस्सा लिया। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने मोदी का वेलकम किया। इसके बाद दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई। मीटिंग के बाद मोदी ने कहा- भारत और कनाडा के संबंध काफी महत्वपूर्ण हैं। मैं भारत को जी-7 में आमंत्रित करने के लिए आपका (कनाडाई पीएम) बहुत आभारी हूं। पूरी खबर पढ़ें…