कोलकाता6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अमित शाह दो दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कोलकाता में कहा- ममता बनर्जी मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर और वक्फ संशोधन कानून का विरोध कर रही हैं।
ममता ऐसा करके देश की माताओं और बहनों का अपमान कर रही हैं। राज्य में 2026 के विधानसभा चुनाव में मांएं और बहनें ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना करने के लिए CM ममता और TMC को सबक सिखाएंगी।
दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे के पहले दिन शाह ने विजय संकल्प कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- जब पहलगाम आतंकी हमले में बंगाल के पर्यटक मारे गए, तब ममता बनर्जी चुप रहीं। मुर्शिदाबाद दंगा, राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित था। गृह मंत्रालय ने यहां BSF की तैनाती की बात कही थी, लेकिन ममता सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया, ताकि हिंसा जारी रहे।

सांप्रदायिक दंगों में 3 लोगों की मौत हुई
शाह ने कहा कि वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में हुए दंगों में TMC के कई सीनियर लीडर शामिल थे। दंगों में 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ममता बनर्जी तुष्टीकरण की राजनीति के लिए कानून के खिलाफ हैं।
गृह मंत्री ने ये भी कहा कि ममता बनर्जी ने बांग्लादेशियों के लिए बंगाल की सीमाएं खोल दी हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने BSF को आवश्यक जमीन नहीं दी है। TMC बीएसएफ को जमीन दे दे तो हम घुसपैठ रोक देंगे, लेकिन TMC ऐसा नहीं करेगी।
हाल ही में मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर हाईकोर्ट की तरफ से बनाई गई जांच कमेटी की रिपोर्ट आई थी। इसमें कहा गया था कि हिंसा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के स्थानीय नेता की भूमिका थी। हमलों का नेतृत्व स्थानीय पार्षद महबूब आलम ने किया। हिंसा में खासतौर पर हिंदू समुदाय को निशाना बनाया गया। पूरी खबर पढ़ें…

शाह ने सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पहले शाह ने कोलकाता के राजारहाट में सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (CFSL) का उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा- भारत सरकार एक सुरक्षित, पारदर्शी और साक्ष्य आधारित आपराधिक न्याय प्रणाली बना रही है।
उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि अपराध रोकने वाले अपराधियों से दो कदम आगे रहें। हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली एक नए युग में प्रवेश कर रही है। केंद्र सरकार ने जुलाई 2024 में तीन नए आपराधिक कानून- भारत न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लागू किए थे। इससे पहले 2020 में पहला राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) स्थापित किया था।
शाह ने बताया कि देश भर में ऐसे 8 संस्थान पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। आठ और स्थापित करने की योजना है। हमने हर जिले में फोरेंसिक वैन स्थापित करने के लिए हर राज्य को मदद दी है। कई राज्यों ने अपनी फोरेंसिक लैब का विस्तार किया है।
——————————————–
अमित शाह से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….
शाह बोले- 2 घंटे एक्सरसाइज, 6 घंटे की नींद जरूरी: पिछले 5 सालों में रूटीन बदला, आज सभी दवाओं से मुक्त होकर खड़ा हूं

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के युवाओं को अगर स्वस्थ्य और फिट रहना है तो उन्हें अपने रूटीन में बदलाव करना होगा। यह बात मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बोल रहा हूं। अमित शाह ने नई दिल्ली में वर्ल्ड लिवर डे पर इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (ILBS) के एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं। पूरी खबर पढ़ें…