
Crime Demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय वायु सेना केंद्र हलवारा से सटे और थाना सुधार से चंद कदमों की दूरी पर इन छात्रों पर जानलेवा हमला किया गया और सुधार पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही। भयभीत बीए-एक के छात्र हरजीत सिंह वासी बुर्ज लिट्टां और प्रभप्रीत सिंह वासी हेरां को कॉलेज के सामने स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
हरजीत और प्रभप्रीत ने बताया कि वो अपने बाइक पर होस्टल गेट की तरफ जा रहे थे कि गोल्डी हलवारा, अर्शी उर्फ बिल्ला, मिंटू दादा और बॉबी धालीवाल टूसे ने तेजधार हथियारों से हमला कर लहूलुहान कर दिया और उनकी बाइक भी तोड़ दी। रीढ़ की हड्डी और शरीर के जगह जगह हुए गंभीर जख्म दिखाते हुए छात्रों ने बताया उन्हें जान से मारने की नीयत से हमला किया गया।
हमलावरों में से एक अर्शी बिल्ला अब्बूवाल ने एक नामी किसान नेता के बेटे को सरेबाजार नंगा करके पीटा और अबोहर ब्रांच नहर के पानी में फेंकने की नाकाम कोशिश की थी। उसी रात किसान नेता को भी मोबाइल पर फोन करके जान से मारने की भी धमकी दी। किसान नेता ने बताया कि अर्शी बिल्ला अब्बूवाल एक आपराधिक मामले में पीओ होने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही।
थाना सुधार के प्रभारी जसविंदर सिंह ने राजनितिक दबाव होने से इन्कार करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, किसी आरोपी की गिरफ़्तारी ना होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत जल्द दबोच लिया जाएगा।