4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ब्रिटेन के भारतवंशी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के खिलाफ अवैध प्रवासियों और शरणार्थियों के मुद्दे पर बागी सुर तेज हो गए हैं। सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के तीन बड़े नेता पूर्व PM लिज ट्रस, पूर्व गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन और पूर्व मंत्री रॉबर्ट जेनेरिक सुनक के खिलाफ तख्तापलट की साजिश रच रहे हैं।
ये तीनों नेता धोर कट्टरपंथी हैं। ये तीनों सुनक पर भारतवंशी होने के कारण अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर नरम रुख अपनाने का आरोप लगा रहे हैं।
सुनक के तैयार किए गए अवैध प्रवासियों से जुड़े संशोधित ‘रवांडा बिल’ को 12 दिसंबर को निचले सदन यानी हाउस ऑफ कॉमंस में रखा जाएगा। इससे पहले सुनक विरोधी नेता ज्यादा से ज्यादा कंजरवेटिव पार्टी के नेताओं को इस्तीफे के लिए लामबंद कर रहे हैं।
इसके लिए सीक्रेट मीटिंग का दौर चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक हाउस ऑफ कॉमंस में सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी की नेता पेनी मॉरडॉन्ट भी सुनक के खिलाफ मोर्चे में शामिल हैं।
14 नवंबर को सुनक की पार्टी से सांसद एंड्रिया जेन्किंस ने सुनक के खिलाफ नो कॉन्फिडेंस लेटर पेश किया था।
भारतवंशी सुएला ही पीएम सुनक के खिलाफ बगावत का नेतृत्व कर रहीं
भारतवंशी पूर्व गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ही PM सुनक के खिलाफ इस बगावत का नेतृत्व कर रही हैं। लिज ट्रस को भी उनका पूरा समर्थन है। दोनों नेताओं की सुनक के खिलाफ सियासी रंजिश भी है। लिज ट्रस को हटाकर ही ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बने थे। सुनक ने हाल ही में सुएला को अपने मंत्रिमंडल से हटाया था। ये दोनों नेता अवैध प्रवासियों से जुड़े रवांडा बिल पर सुनक का विरोध कर पार्टी के कट्टरपंथी खेमे से समर्थन पा रहे हैं।
अपनी गद्दी को बरकरार रखने के लिए सुनक के ये तीन गेम प्लान हैं
1. पार्टी चेयरमैन का साथ : सुनक ने 12 दिसंबर को बिल को सदन में रखने से पहले पार्टी के चेयरमैन रिचर्ड होल्डन को अपने पक्ष में कर लिया है। होल्डन का कहना है कि साल भर बाद होने वाले चुनाव से पहले सुनक को हटा कर अन्य की नियुक्ति करना पार्टी के लिए सेल्फ गोल साबित होगा।
2. मिडिल क्लास वोट : ब्रिटेन के मिडिल क्लास में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक खासे लोकप्रिय हैं। उन्होंने कई मदों में टैक्स कटौती कर मिडिल क्लास को राहत प्रदान की है। सुपर रिच टैक्स को 15% से बढ़ाकर 20% करने का कदम खासा लोकप्रिय रहा। मिडिल क्लास में वे अपनी पार्टी का सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं।
3. संसद भंग का दांव : सुनक यदि रवांडा बिल को पास नहीं करा पाए तो वे संसद को भंग करने का दांव चल सकते हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टी के ज्यादातर सांसद समय से पहले चुनाव में जाने से बचेंगे।
यह खबर भी पढ़ें…
सुनक ने होम मिनिस्टर ब्रेवरमैन को हटाया:फिलिस्तीन समर्थक रैली में हिंसा के लिए भारतवंशी मंत्री ने पुलिस को जिम्मेदार बताया; इसी पर विवाद था
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने होम सेक्रेटरी सुएला ब्रेवरमैन को पद से हटा दिया है। अब तक फॉरेन मिनिस्ट्री संभाल रहे जेम्स क्लेवर्ली को होम मिनिस्टर बनाया गया है। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरॉन को विदेश मंत्री बनाया गया है। कुछ और बदलाव भी संभव हैं। पूरी खबर पढ़ें…