Punjab Weather News:
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पंजाब के विभिन्न जिलों में गुरुवार को झमाझम बरसात हुई। इससे दिन के तापमान में 6.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इससे पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में घनी धुंध का प्रकोप देखने को मिलेगा। हालांकि इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा। रात के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के विभिन्न जिलों में गुरुवार को काफी बारिश हुई। बरसात से प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मोहाली में 39.5 एमएम, रोपड़ में 45.5, एसबीएस नगर में 21.5, जालंधर में 5.5, फिरोजपुर में 0.5, लुधियाना में 8.0 और पटियाला में 6.0 एमएम बारिश हुई।
अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 26 डिग्री सेल्सियस तापमान लुधियाना का दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का तापमान 21, पटियाला का 19.6, बरनाला का 19.2, जालंधर का 17.9, फिरोजपुर का 20.8, मोगा का 19.8, मोहाली का 17.3 व रोपड़ का 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बारिश से एक्यूआई में सुधार, लेकिन जली पराली
बारिश की वजह से प्रदेश की हवा साफ हो गई है और वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधर आ गया है। बुधवार को बठिंडा का एक्यूआई जहां 216 था, वहीं गुरुवार को 203 दर्ज किया गया। इसी तरह जालंधर का 208 से घटकर 165, खन्ना का 231 से 110, मंडी गोबिंदगढ़ का 204 से 82, अमृतसर का 198 से 167 और पटियाला का 133 से कम होकर 153 पहुंच गया। हालांकि पराली जलने के 13 मामले भी सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक सात मामले फाजिल्का के हैं।
पंजाब में बारिश से बिजली आपूर्ति रही बाधित
पंजाब में बारिश व बिजली चमकने से फीडरों, ट्रांसफार्मरों व लाइनों में फाल्ट आने से कईं घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसे बहाल करने में पांच से छह घंटे लगे। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रभावित जिलों में बरनाला, संगरूर, मालेरकोटला, पटियाला, रोपड़ व मोहाली शामिल हैं। मोहाली में 220 केवी लाइन ट्रिप कर गई, जबकि पटियाला में बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर खराब हो गया। ज्यादातर जगहों पर डिस्क इंसुलेटर में बारिश से शार्टसर्किट होने से आपूर्ति बाधित रही। पावरकाम अधिकारियों के मुताबिक इंसुलेटर में धूल जम जाती है, ऐसे में इन पर बारिश का पानी गिरने से शार्टसर्किट होने का खतरा बना रहता है।