
मकड़ी का जाला कैसे हटाएं
दिवाली से पहले घर के कोने-कोने की अच्छी सफाई कर लें। कई बार महीनो पहले हुए सफाई के बाद भी घर में जाला नजर आ जाता है। इसकी वजह है कि हम जाला तो साफ कर देते हैं लेकिन मकड़ी को नहीं मारते, यही मकड़ी कहीं छुपी होती है और फिर से जाला बुन देती है। ऐसे में अगर घर में मकड़ी के जाले लगे हैं तो उनका पक्का इलाज करना जरूरी है। आज हम आपको ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिससे मकड़ी का जाला तो साफ हो ही जाएगा साथ ही मकड़ी भी मर जाएगी। इससे मकड़ी फिर दोबारा जाता भी नहीं बना पाएगी। जानिए मकड़ी का जाला साफ करने के आसान उपाय।
मकड़ी काला जाला कैसे हटाएं?
सबसे पहले अगर आपको मकड़ी का जाला दिख रहा है तो मकड़ी को मार दें। इससे जाले के अंदर फंसी हुई मकड़ी मर जाएगी और फिर किसी झाड़ू या जाला साफ करने वाले ब्रश की मदद से जाले को क्लीन कर दें। मार्केट में मकड़ी मारने वाली दवाएं भी मिलती है और आप चाहें तो कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर मकड़ी को मार सकते हैं। आपके पास वैक्यूम क्लीनर है तो उससे भी मकड़ी का जाला आसानी से क्लीन हो जाएगा।
मकड़ी मारने के उपाय
पुदीने का तेल या पानी- पुदीने की खुशबू बहुत तेज होती है। मकड़ी का जाला दिखने पर पुदीने के पत्तों का पानी या तेल जाले वाली जगह पर छिड़क दें। इस स्प्रे से जाला भी क्लीन हो जाएगा और मकड़ी भी मर जाएगी। खास बात ये है कि इसकी खुशबू से मकड़ी दोबारा कमरे में नहीं आएगी।
नींबू या संतरे का छिलका- तेज गंध वाली चीजों से मकड़ी भाग जाती है। इसलिए जहां मकड़ी के जाले ज्यादा लगते हैं वहां किसी नेट वाले बैग में संतरे और नींबू के छिलके बांधकर रख दें। इस खुशबू से मकड़ी भाग जाएगी। जाले को साफ करने के बाद ऐसा करें।
विनेगर स्प्रे करें- सफेद सिरका कीड़े मकोड़े भगाने में असरदार होता है। मकड़ी के जाले से निजात पाने के लिए सफेद सिरके का इस्तेमाल करें। एक स्प्रे बोतल में डालकर उस जगह पर स्प्रे करें जहां पर मकड़ी के जाले लगे हों। दरअसल इसकी महक बहुत ही स्ट्रॉन्ग होती है जिससे मकड़ी और मक्खियां भाग जाती हैं।
दालचीनी का कमाल- दालचीनी की गंध भी तेज होती है। इससे मकड़ी भाग जाएगी और आप जाले को आसानी से क्लीन कर सकते हैं। दालचीनी पाउडर को मकड़ी के जाले वाली जगह पर छिड़क दें फिर दोबारा मकड़ी नहीं आएगी।
Latest Lifestyle News






















