मनीला6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फिलीपींस के बोहोल प्रांत में मंगलवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने पहले इसे 7.0 तीव्रता का बताया था, लेकिन बाद में कम करके 6.9 कर दिया।
भूकंप का केंद्र बोहोल प्रांत के कालापे शहर से करीब 11 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। कालापे में लगभग 33,000 लोग रहते हैं। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
सरकार और राहत टीम हालात का जायजा ले रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
भूकंप से सुनामी का खतरा नहीं
प्रशांत सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने कहा कि इस भूकंप से सुनामी का खतरा नहीं है। उन्होंने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं सरकार का कहना है कि वो हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
हालांकि आफ्टरशॉक का खतरा बना हुआ है। आफ्टरशॉक तब आते हैं जब पहला बड़ा भूकंप आने के बाद जमीन में हलचल होती है। आफ्टरशॉक दिन, हफ्ते या सालों बाद भी हो सकते हैं और इनकी तीव्रता पहली बार की तरह या ज्यादा भी हो सकती है।

फिलीपींस रिंग ऑफ फायर के पास मौजूद
फिलीपींस रिंग ऑफ फायर के पास मौजूद है, ऐसे में यहां भूकंप आना आम बात है। रिंग ऑफ फायर ऐसा इलाका है जहां कई कॉन्टिनेंटल के साथ ही ओशियनिक टेक्टोनिक प्लेट्स भी हैं।
ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं तो भूकंप आता है, सुनामी उठती है और ज्वालामुखी फटते हैं। दुनिया के 90% भूकंप इसी रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में आते हैं।
यह क्षेत्र 40 हजार किलोमीटर में फैला है। दुनिया में जितने सक्रिय ज्वालामुखी हैं, उनमें से 75% इसी क्षेत्र में हैं।
जापान, रूस, फिलिपींस, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, अंटार्कटिका, कनाडा, अमेरिका, मैक्सिको, ग्वाटेमाला, कोस्टा रिका, पेरू, इक्वाडोर, चिली और बोलिविया रिंग ऑफ फायर के पास हैं।

———————————————-
यह खबर भी पढ़ें…
रूस में दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप, 8.8 तीव्रता:5 मीटर ऊंची सुनामी उठीं; अमेरिका के अलास्का-हवाई-कैलिफोर्निया तक लहरें पहुंचीं

रूस के पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप आया है। US जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 8.8 थी। यह भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 4:54 बजे आया।रॉयटर्स के मुताबिक कामचटका में 5 मीटर तक ऊंची सुनामी आई है। इसकी वजह से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…





















