नई दिल्ली के वसंत वैली स्कूल में टेक विज (Techvviz) कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया. स्कूल में आयोजित हुए इस कॉम्पिटिशन इवेंट में दिल्ली के 23 अन्य स्कूलों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. इस दौरान कई कॉम्पिटिशन रखे गए, जिनमें Rovvotics, Pixel-0-Graphics, Multimedia Contest, Byte Battles, Innovvate, Music Bytes शामिल थे. साथ ही कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स ने जूरी के सामने भी अपने विचार रखे. इन सभी कॉम्पिटिशन में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट और प्राइज दिए गए.
इस इवेंट में 6 कैटेगरी में कॉम्पिटिशन रखे गए थे. वसंत वैली स्कूल के स्टूडेंट्स ने 6 में से 3 कैटेगरी में बाजी मारी और पहला स्थान हासिल किया. वसंत वैली ने Multimedia Contest और Byte Battles में फर्स्ट रैंक हासिल की. वहीं, स्कूल के बच्चों को Rovvotics में दूसरा स्थान मिला. इसके साथ ही वसंत वैली स्कूल ने चार अवॉर्ड्स अपने नाम किए.
आज तक से बातचीत के दौरान स्कूली बच्चों ने कहा कि इस कॉम्पिटिशन में हमारे स्कूल की टीचर्स का बहुत अहम रोल है. उन्होंने बताया, ‘वे हमें अक्सर इस तरीके के इनोवेटिव आइडियाज पर काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. हम इसी तरीके से कई खिताब हासिल करते हैं और अपने स्कूल का नाम रोशन करते हैं.
—- समाप्त —-






















