मजीठिया की ओर से जारी की गईं तस्वीरें।
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर 4 तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से 3 तस्वीरों में एक व्यक्ति अर्धनग्न हालत में एक महिला के साथ दिख रहा है। मजीठिया ने दावा किया है कि ये तस्वीरें पंजाब के
.
ये तस्वीरें उन्होंने लुधियाना वेस्ट में होने जा रहे उप-चुनावों का प्रचार थमने के करीब 4 घंटे बाद शेयर की हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी वीडियो भी जल्द जारी करने की बात कही है। मजीठिया ने इस मामले को सेल्फीकांड नाम दिया है।
इस संबंध में मंत्री रवजोत ने भी सोशल मीडिया पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है कि AI जैनरेटेड तस्वीरों के सहारे उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। AAP की जीत होते देख विपक्ष बौखलाया हुआ है।

मजीठिया की ओर से जारी तस्वीरों में व्यक्ति और एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं।
4 तस्वीरों में 2 आपत्तिजनक बिक्रम मजीठिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रात 8 बजकर 48 मिनट पर 4 तस्वीरें शेयर की है। इनमें 3 आपत्तिजनक और एक फोटो CM भगवंत मान के साथ मंत्री रवजोत सिंह की है। इनके साथ उन्होंने लिखा-

AAP सरकार के एक और मंत्री का कारनामा। बेटियों-बहनों की इज्जत के साथ खेलने वाले हवस के पुजारी मंत्री का कारनामा। अगर थोड़ी शर्म है AAP पंजाब सरकार को, अरविंद केजरीवाल को, CM भगवंत मान को तो तुरंत उक्त मंत्री को डिसमिस कर पार्टी से निकालो। इंसानियत के नाम पर धब्बा। शर्म करो शर्म… # सेल्फी कांड।
इसके 24 मिनट बाद 9 बजकर 12 मिनट पर मजीठिया ने दूसरी पोस्ट की, जिसमें अंग्रेजी में यही बातें लिखीं। हालांकि, ये तस्वीरें मंत्री रवजोत सिंह की ही हैं, इस बात की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है।
मजीठिया ने 2 पोस्ट किए…

विक्रम मजीठिया ने पहली पोस्ट 8 बजकर 48 मिनट पर की। इसे पंजाबी में लिखा गया है।

मजीठिया ने 9 बजकर 12 मिनट पर दूसरी पोस्ट की, जिसे अंग्रेजी में लिखा।
जल्द वीडियो जारी करने का दावा बिक्रम मजीठिया ने अपनी पोस्ट में तस्वीरों को जारी किया है और दावा किया है कि उनके पास इसका वीडियो भी है। जल्द ही वह इसका वीडियो भी जारी कर सकते हैं। हालांकि, यह वीडियो कब का है, कहां का है और इसमें दिख रही महिला कौन है? इसके बारे में बिक्रम मजीठिया की तरफ से न कोई जानकारी साझा की गई है और न ही कोई दावा किया गया है।
मंत्री ने सोशल मीडिया पर ये जवाब दिया…
- मजीठिया की पोस्ट के बाद मंत्री ने भी सोशल मीडिया पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा- लुधियाना उपचुनाव में AAP की शानदार जीत होते देख विपक्ष इतना बौखला गया है कि उसके नेताओं ने नैतिकता की सारी हदें पार कर दी हैं। इनके कुछ नेता मेरी पूर्व पत्नी के साथ मेरी निजी तस्वीरों को AI से सहारे एडिट कर सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं।
- मंत्री ने लिखा- इन्होंने मुझे निशाना इसलिए बनाया है क्योंकि मैं एक दलित परिवार से आता हूं और पंजाब की जनता ने इनकी गुंडागिरी और भ्रष्ट राजनीति को ठुकराकर मुझे चुना है। यह हरकत सिर्फ मेरी नहीं, एक महिला की भी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है और समाज में महिलाओं के प्रति इनकी असली सोच को उजागर करती है। ये सिर्फ निजी हमला नहीं, यह जातीय और राजनीतिक साजिश है।
- लुधियाना उपचुनाव से ठीक 2 दिन पहले यह मेरी हूबहू एडिट साबित करती है कि AAP से बुरी तरह हार का डर इनके दिलों में कितना गहरा बैठा है। मैं इस घटिया साजिश के लिए इनके खिलाफ और इनके फैलाने वाले हर शख्स के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर FIR दर्ज करा रहा हूं। FIR भी करवाऊंगा और मानहानि का मुकदमा भी करूंगा।
- उन्होंने लिखा- मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ इतनी घिनौनी हरकत करने वाले किसी भी शख्स को बख्शूंगा नहीं। जनता से मेरी अपील है, आम आदमी पार्टी पर भरोसा रखें और ऐसे गिरे हुए नेताओं के फैलाए झूठ और गंदगी से सावधान रहें। हम सच्चाई और जनसेवा की राजनीति करते हैं, और करते रहेंगे।

लुधियाना वेस्ट में 19 को वोटिंग बता दें कि 19 जून को लुधियाना वेस्ट सीट पर उप चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसके लिए सभी पार्टियों की ओर से जोरदार प्रचार किया। इसके बाद मंगलवार शाम को प्रचार थम गया। अब मजीठिया ने मंत्री के नाम से फोटो शेयर कर पंजाब की राजनीति में खलबली मचा दी है।
राजनीति के जानकारों का कहना है कि ये तस्वीरें शेयर कर मजीठिया ने वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास किया है। इससे AAP उम्मीदवार की ओर वोटरों का रुझान कम हो सकता है।
गौरतलब है कि AAP ने इस सीट पर उद्योगपति व राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, भाजपा ने जीवन गुप्ता और SAD ने परोपकार सिंह घुम्मण को मैदान में उतारा है।
॰॰॰॰॰॰॰॰
यह खबर भी पढ़ें…
लुधियाना में थमा उपचुनाव का प्रचार:19 जून को होगा मतदान, शराब ठेके हुए बंद, कांग्रेस और AAP ने निकाले रोड शो

19 जून को होने वाले लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव का प्रचार आज थम गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने अपनी ताकत लगाई। प्रचार के आखिर दिन आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने रोड शो किया। जबकि, बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों ने डोर-टू-डोर प्रचार किया गया। पूरी खबर पढ़ें…