11:53 AM, 17-Jun-2025

कनाडा में रहने वाले भारतवंशी जी7 बैठक में पीएम मोदी के आने को लेकर आशान्वित
– फोटो : एएनआई
पीएम मोदी की कनाडा यात्रा से भारत के साथ सांस्कृतिक-आर्थिक संबंध प्रगाढ़ होने की आशा
इंडो-कनाडाई समुदाय के सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जी7 शिखर सम्मेलन में आना, भारत और कनाडा के तनावपूर्ण संबंधों में महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा। ब्रैम्पटन में रहने वाले भारतीय-कनाडाई व्यवसायी और आव्रजन सलाहकार सुमित सिंह ने पीएम कार्नी के निमंत्रण को सकारात्मक कदम बताया और कहा कि यहां भारतीय मूल के लगभग 15 लाख लोग रहते हैं। इसके अलावा एक कनाडाई ब्रॉडकास्टर हलीमा सादिया ने पीएम मोदी की कनाडा यात्रा को कूटनीतिक सफलता करार दिया। एक अन्य भारतवंशी और हिंदू फोरम कनाडा के निदेशक विशाल सैनी ने भी प्रधानमंत्री मोदी की कनाडा यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने कहा, करीब 1.5 मिलियन भारतीय-कनाडाई दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। पीएम मोदी की यात्रा से दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंध प्रगाढ़ होंगे।
11:05 AM, 17-Jun-2025
अमेरिका इस्राइल पर बना सकता है युद्धविराम का दबाव
ट्रंप ने कनाडा की मेजबानी वाले जी-7 शिखर सम्मेलन को नाटकीय ढंग से एक दिन पहले ही छोड़ दिया और वाशिंगटन वापस चले गए। इस आयोजन में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हो रहे हैं। मैक्रों ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दावा किया कि ट्रंप, इस्राइल और ईरान के बीच युद्ध विराम की संभावना पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, जी7 के मंच पर युद्ध विराम कराने और फिर व्यापक चर्चा शुरू करने के लिए विशेष रूप से प्रस्ताव दिया गया था। हमें ये देखना होगा कि क्या दोनों पक्ष (ईरान और इस्राइल) इसका पालन करेंगे। मैक्रों ने इस कदम को सकारात्मक बताते हुए कहा, मेरा मानना है कि बातचीत को फिर से शुरू करने की जरूरत है। सवाल नागरिकों की सुरक्षा का है और इसकी सख्त जरूरत भी है। अगले कुछ घंटों में ही चीजें बदल जाएंगी, ऐसा संभव नहीं है, लेकिन अमेरिका ने आश्वासन दिया है कि वे युद्धविराम करेंगे। वे इस्राइल पर दबाव भी बना सकते हैं, ऐसे में उम्मीद है कि चीजें बदल सकती हैं।
10:31 AM, 17-Jun-2025

कनाडा में राष्ट्रपति ट्रंप, मैक्रों और मेजबान देश के पीएम कार्नी (बीच में)
– फोटो : पीटीआई
कनाडा से लौटते ही बोले ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति प्रचार चाहने वाले नेता
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कनाडा में आयोजित जी7 सम्मेलन बीच में ही छोड़कर स्वदेश रवाना हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह ईरान और इस्राइल के बीच युद्धविराम से अधिक बड़ी चीज पर काम कर रहे हैं। तेहरान के निवासियों को राजधानी ‘तुरंत खाली करने’ के कुछ घंटों बाद ट्रंप ने चौंकाते हुए कहा कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति ‘प्रचार चाहने वाले’ नेता हैं। ट्रुथ सोशल पर लिखे एक संदेश में ट्रंप ने कहा, मैक्रों ने कहा है कि मैं कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन छोड़कर वापस वाशिंगटन डीसी जा रहा हूं ताकि इस्राइल और ईरान के बीच ‘युद्ध विराम’ के विषय पर काम कर सकूं। ये गलत बयान है!, बकौल ट्रंप, मैक्रों को नहीं पता कि वे वाशिंगटन क्यों जा रहे हैं। इसका युद्ध विराम से कोई लेना-देना नहीं है। इससे कहीं ज़्यादा बड़ा मुद्दा है। ट्रंप ने कहा, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों चाहे जानबूझकर हो या अनजाने में, हमेशा गलत ही बोलते हैं।
10:05 AM, 17-Jun-2025
कनाडा के पीएम ने फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात की
जी7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा पहुंचने वाले वैश्विक दिग्गजों में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हैं। मेजबान देश के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा, मैक्रों का कनाडा में स्वागत करना अच्छा है। कनाडाई पीएम ने मैक्रों के साथ बातचीत की वीडियो भी साझा की। कार्नी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘कनाडा और फ्रांस एक परिवर्तित वैश्विक अर्थव्यवस्था का नेतृत्व करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्वांटम और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्र शामिल हैं। दोनों देश दुनिया की सबसे मजबूत साझेदारी में से एक बनाने को लेकर सहमत हैं। पीएम कार्नी ने कहा कि कनाडा-फ्रांस जिन प्रौद्योगिकियों पर काम कर रहे हैं, ये अगली सदी को आकार देंगी। लोकतांत्रिक देशों को उनके विकास का नेतृत्व करना चाहिए।
Good to welcome @EmmanuelMacron back to Canada for the @G7.
Canada and France are working together to lead in a transformed global economy, including building one of the world’s strongest partnerships on AI, quantum, and cybersecurity.
We agree: these technologies will shape… pic.twitter.com/je7tAgfFQA
— Mark Carney (@MarkJCarney) June 17, 2025
09:34 AM, 17-Jun-2025
कनाडा से अमेरिका वापस रवाना हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने कनाडा पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्वदेश रवाना हो गए हैं। उन्होंने इस मंच से इतर एक बयान में पश्चिम एशिया की अशांति और इस्राइल और ईरान के बढ़ते टकराव के बीच तेहरान के लोगों को जगह छोड़ने की चेतावनी दी। इसके अलावा ट्रंप ने ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौता पक्का होने की बात भी कही।
09:21 AM, 17-Jun-2025
इस्राइल और ईरान के टकराव पर जी-7 देशों का बयान
जी-7 देशों ने पश्चिम एशिया में जारी टकराव पर बयान जारी किया। जी-7 देशों ने इस्राइल के प्रति समर्थन व्यक्त किया। सभी देशों ने एक सुर में ईरान को क्षेत्रीय अस्थिरता का स्रोत बताया। जी-7 देशों ने इस्राइल के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए सोमवार देर रात (कनाडा के स्थानीय समयानुसार) जारी एक बयान में कहा कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बहाल होनी चाहिए। बता दें कि ईरान और इस्राइल के बीच हवाई युद्ध बीते 13 जून को शुरू हुआ। इस्राइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। साथ ही कई सैन्य कमांडर और 9 परमाणु वैज्ञानिकों को भी मार गिराया। ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने इस्राइल को कड़ा दंड देने की बात कही है। यह टकराव क्षेत्र में खतरे की घंटी है, क्योंकि अक्तूबर, 2023 में गाजा पर इस्राइल ने सैन्य हमले शुरू किए, जो 20 महीने बाद भी जारी हैं। हमास और इस्राइल के टकराव के बीच अब तक 50 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
08:44 AM, 17-Jun-2025

जी-7 शिखर सम्मेलन में कनाडाई पीएम कार्नी व अन्य देशों के नेता
– फोटो : पीटीआई
जी7 शिखर सम्मेलन में कनाडाई प्रधानमंत्री ने वैश्विक नेताओं से की बातचीत
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, जापान व अन्य वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत की। कार्नी के साथ इस बैठक में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, यूरोपीय आयोग (EC) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा, जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा, इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद रहे।
08:38 AM, 17-Jun-2025
कनाडा पहुंचने पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया, प्राथमिकताएं भी बताईं
जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होने कनाडा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के कैलगरी पहुंचा। शिखर सम्मेलन में अलग-अलग देशों के नेताओं से मुलाकात करूंगा। साथ ही महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा करूंगा। वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं पर भी जोर दूंगा।‘
08:32 AM, 17-Jun-2025

जी-सेवेन की बैठक के लिए कनाडा में मौजूद नेता
– फोटो : पीटीआई
एक मंच पर जुटी वैश्विक हस्तियां
कनाडा में हो रहे जी-सेवेन समिट में शामिल होने पहुंचे वैश्विक नेताओं के साथ मेजबान देश के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने औपचारिक तस्वीर क्लिक कराई। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, इतालवी प्रधानमंत्री मेलोनी, ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा समेत कई अन्य नेता देखे जा सकते हैं।
08:19 AM, 17-Jun-2025
पीएम कार्नी के दौर में भारत के साथ कैसे रहेंगे संबंध, पूर्व मंत्री ने दी जानकारी
कनाडा के पूर्व मंत्री उज्जल दोसांझ ने कहा, मार्क कार्नी, जब चुनाव प्रचार कर रहे थे, तो उन्होंने पहले ही कहा था कि वे कनाडा-भारत संबंधों को फिर से स्थापित करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि उस समय भारत चौथे स्थान पर नहीं पहुंचा था। उन्होंने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश के महत्व को समझ लिया था। मुझे लगता है कि अब जब भारत चौथे स्थान पर आ गया है, तो शायद इससे उनका हौसला और बढ़ गया होगा। मुझे लगता है कि G7 के अन्य भागीदारों ने भी कार्नी से बात की होगी। इन देशों ने कहा होगा कि भारत के साथ आपके कुछ मुद्दे हो सकते हैं, लेकिन हमें लंबे समय तक भारत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
#WATCH | Vancouver, Canada: On Canadian PM Mark Carney’s invite to PM Modi for the G7 Summit, former Canadian Minister Ujjal Dosanjh says, “Mark Carney, when he was running during the campaign, had already said that he wanted to reset Canada-India relations. I think at that time… pic.twitter.com/haqd2z6ezm
— ANI (@ANI) June 17, 2025