
पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में रोपड़ के एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। आरोपी जसबीर सिंह रोपड़ के गांव माहलां का रहने वाला है। वह बीते दिनों पकड़ी गई हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी उच्चायोग से निकाले गए एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में था। जसबीर पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को पंजाब के सरहदी इलाकों और सेना की गतिविधियों के अलावा कई संवेदनशील जानकारियां साझा की हैं। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने इस जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
साझा करने पर ऑपरेशन सेल ने जासूस जसबीर सिंह को दबोचा है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जब जासूस ज्योति मल्होत्रा पकड़ी गई, तो आरोपी जसबीर सिंह ने उसके मोबाइल व अन्य डिवाइस में ज्योति और दानिश के साथ साझा किए संवदेनशील इनपुट को डिलीट करने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहा।
2024 में पाकिस्तानी उच्चायोग की तरफ से करवाए एक समागम में जसबीर की ज्योति मल्होत्रा से जान-पहचान हुई थी। जसबीर व ज्योति दोनों एक साथ पाकिस्तान गए थे। पुलिस को जसबीर सिंह और ज्योति मल्होत्रा के बीच आईएसआई के साथ साझा किए इनपुट की डिटेल्स हाथ लगी हैं।
डिवाइस से 150 पाकिस्तानी कॉन्टैक्ट मिले
एआईजी एसएसओसी मोहाली डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि जसबीर सिंह के मोबाइल और अन्य डिवाइस से 150 पाकिस्तानी कॉन्टैक्ट मिले हैं, जिनमें आईएसआई एजेंटों, पाकिस्तान के इंटेलिजेंस व सेना के अधिकारियों और वहां के नागरिकों के नंबर हैं। इनकी जांच की जा रही है। आरोपी जसबीर को बुधवार को मोहाली कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
तीन बार गया पाकिस्तान
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जसबीर सिंह तीन बार वर्ष 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान गया था। इसके अलावा दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान नेशनल डे कार्यक्रम पर दानिश ने जसबीर सिंह को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया था, जिसमें जसबीर शामिल हुआ था।