अल्जीरिया13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ओवैसी मोदी सरकार के आतंकवाद-विरोधी सर्वदलीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। फिलहाल वे अल्जीरिया के दौरे पर हैं।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कुख्यात आतंकी जकीउर रहमान लखवी का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे वह पाकिस्तान की जेल में कैद रहकर भी एक बच्चे का पिता बन गया।
ओवैसी मोदी सरकार के आतंकवाद-विरोधी सर्वदलीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। फिलहाल वे अल्जीरिया के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा-

एक आतंकवादी पाकिस्तान में कैद रहते हुए पिता बन गया। दुनिया का कोई भी देश आतंकवाद के आरोप का सामना कर रहे आतंकवादी को जेल से बाहर आने की अनुमति नहीं देगा। लेकिन वह जेल में बैठे-बैठे ही एक बेटे का पिता बन गया।
ओवैसी ने कहा कि जब पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में आया, तभी उसके खिलाफ मुकदमा आगे बढ़ा। उन्होंने वैश्विक समुदाय और FATF से पाकिस्तान को दोबारा ग्रे लिस्ट में डालने की अपील की, ताकि उसकी गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।

आतंकी जकीउर रहमान लखवी मुंबई में हुए 26/11 हमले में शामिल था।
ओवैसी- निर्दोष लोगों को मारना तो इस्लाम की शिक्षा के भी खिलाफ
ओवैसी ने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्दोष लोगों को मारना तो इस्लाम की शिक्षा के भी खिलाफ है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ‘तकफीरवाद (इस्लाम का दुश्मन)’ का केंद्र बन चुका है।
ओवैसी ने कहा वहां के आतंकी संगठनों की विचारधारा में और दाइश (ISIS) और अल-कायदा की विचारधारा में कोई फर्क नहीं है। वे मानते हैं कि उनके पास धार्मिक वैधता है, जो पूरी तरह गलत है। इस्लाम किसी की हत्या की अनुमति नहीं देता, लेकिन उनकी विचारधारा बन गई है।
ओवैसी बोले- आतंकवाद पूरी दुनिया का मसला
ओवैसी ने भारत और अल्जीरिया के बीच बढ़ते संबंधों की ओर इशारा करते हुए कहा, “हमने (भारत और अल्जीरिया ) नवंबर 2024 में एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, और मुझे यकीन है कि इससे समझ बढ़ेगी और हमारे रिश्ते मजबूत होंगे। उम्मीद है कि हमारे प्रधानमंत्री बहुत जल्द अल्जीरिया आएंगे और अल्जीरिया के राष्ट्रपति भारत आएंगे। यह सही दिशा में एक बहुत अच्छा कदम होगा।”
ओवैसी ने यह बात जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर की, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि 7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने लश्कर और जैश के आतंकवादी लॉन्च-पैड्स पर सफल हमला किया।
आतंकवादियों को पनाह देने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए ओवैसी बोले, “जो कोई भी हथियार उठाएगा, वो आतंकवादी है। किसी भी आतंकवादी को कोई जगह नहीं दी जा सकती।”
अंत में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान पर नकेल कसने की अपील करते हुए कहा कि यह केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के लिए खतरा है। उन्होंने चेतावनी दी, “यह सिर्फ दक्षिण एशिया का मसला नहीं है।
हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। सोचिए अगर यही तबाही दूसरे हिस्सों में फैली तो क्या होगा? विश्व शांति के लिए जरूरी है कि पाकिस्तान पर नियंत्रण किया जाए।”
————————–
ये खबर भी पढ़ें…
पाकिस्तान-तालिबान में सीमा विवाद को लेकर भिड़ंत:ढाई लाख लोगों को घर छोड़ने का आदेश; PAK का चेकपोस्ट उड़ाया

अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में स्थित बहराम चह, जो पाकिस्तान के चगई जिले से सटा एक सीमावर्ती कस्बा है, फिर सशस्त्र संघर्ष का केंद्र बन गया है। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच 3 फरवरी से शुरू हुई झड़पें अब तेज हो चुकी हैं। पूरी खबर पढ़ें…