{“_id”:”6827a39745c4bdac6d0b169c”,”slug”:”policemen-will-be-able-to-mark-their-attendance-by-showing-their-faces-from-june-1-chandigarh-news-c-16-pkl1043-711687-2025-05-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: पुलिसकर्मियों की 1 जून से चेहरा दिखा लगेगी हाजिरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


चंडीगढ़। एक जून से सेक्टर-9 पुलिस मुख्यालय में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की चेहरा दिखाकर हाजिरी लगेगी। जारी आदेश में पुलिसकर्मियों को मोबाइल पर आधार फेस आरडी और आधार बीएएस एप्लिकेशन डाउनलोड व इंस्टॉल करना अनिवार्य है। दोनों ऐप गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉड) और एप स्टोर (आई फोन) पर उपलब्ध हैं। अभी थानों के मुलाजिमों के लिए अभी आदेश नहीं हैं। आदेश में कहा गया कि अगर किसी को एप डाउनलोड करने में परेशानी होती है तो वह (एनआईसी नेशनल इन्फोर्मेंटिक) सेंटर के आईटी मैनेजर नितिन अरोड़ा से से मदद ले सकते हैं। निर्देशों का पालन न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।