
फगवाड़ा के मोहल्ला ग्रीन एवेन्यू में एक मकान में अवैध नशा मुक्ति केंद्र चल रहा था। फगवाड़ा पुलिस ने इस केंद्र में छापामारी कर 18 युवकों को वहां छुड़वाया है। इस अवैध नशा मुक्ति केंद्र को सील कर दिया गया है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां पर नाजायज तरीके से नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है। केंद्र से भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की गई हैं। केंद्र में रह रहे युवकों ने बताया कि उन सभी को एक ही कमरे में बंद करके रखा गया था। जब भी वे लोग बाहर जाने की बात करते थे तो उनकी डंडों से पिटाई की जाती थी। डीएसपी भारत भूषण ने कहा कि जांच जारी है कि यह मकान किसका है और यहां नशा मुक्ति केंद्र कौन चला रहा था। छुड़वाए गए युवकों को स्थानीय सिविल अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवा दिया गया है।