
बुधवार शाम सात बजे मायके घर आई महिला के कानों से करतारपुर रोड पर नकाबपोशों बाइक सवार लुटेरों ने बालियां लूट लीं। महिला पति के साथ एक्टिवा पर सवार होकर मार्केट जा रही थी। डीसी चौक में पीड़ित दंपति ने ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज एसआई दर्शन सिंह को पूरी वारदात बताई और उन्होंने संबंधित थाने की पुलिस को सूचित किया।