{“_id”:”67ddcd75686306ad4c0055be”,”slug”:”chandigarh-team-defeated-jammu-and-kashmir-by-3-wickets-and-reached-the-quarter-finals-chandigarh-news-c-16-pkl1091-662816-2025-03-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: चंडीगढ़ की टीम ने जम्मू-कश्मीर को 3 विकेट से हराया, क्वार्टर फाइनल में पहुंची”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


चंडीगढ़। ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ प्रशासन की टीम ने जम्मू-कश्मीर को 3 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ चंडीगढ़ की टीम ने पहली बार क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए। टीम के लिए अखिल सलाथिया ने बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 34 रन बनाए। चंडीगढ़ के गेंदबाज अजय अहलावत ने गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मैच में 41 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान पियूष शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की अहम पारी खेली। अभिलाष ने 35 रनों का योगदान दिया। पवन कुमार ने छक्का लगाकर चंडीगढ़ को जीत दिलाई। अजय अहलावत मैन ऑफ द मैच और पियूष शर्मा को बेस्ट बैट्समैन का अवॉर्ड मिला।