
शंभू सीमा के खुलने से कपड़ा मार्केट सहित शंभू सीमा के निकटवर्ती दुकानदारों व ग्रामीणों को भी 13 महीने बाद राहत मिली है। कपड़ा मार्केट में विभिन्न बाजारों को शंभू सीमा खुलने के बाद से खुशी का माहौल है। बृहस्पतिवार को कपड़ा मार्केट बंद होने के कारण दुकानें बंद थी, लेकिन कालका चौक पर स्थित मार्केट के दुकानदारों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी मनाई।