{“_id”:”67dd712073edddf0ca0b99c5″,”slug”:”ipl-2025-opening-ceremony-details-shreya-ghoshal-karan-ahuja-disha-patani-will-perform-2025-03-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IPL 2025 Opening Ceremony: कब शुरू होगा उद्घाटन समारोह, कौन-कौन करेगा शिरकत? जानें कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
केकेआर और आरसीबी के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा और टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7.00 बजे होगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है।
आईपीएल 2024 के उद्घाटन समारोह के दौरान अक्षर कुमार – फोटो : ANI
विस्तार
आईपीएल के 18वें सत्र की शुरुआत होने जा रही है और शनिवार को इसका रंगारंग आगाज हो जाएगा। आईपीएल 2025 का आगाज गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच से पहले हालांकि उद्घाटन समारोह आयोजित होगा जिसमें बॉलीवुड के कुछ सितारे अपना जलवा बिखेरेंगे।