
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में शिक्षा विभाग को बंद करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने आज इस संबंध में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिए। संघीय शिक्षा विभाग को बंद करने संबंधी अहम दस्तावेज पर हस्ताक्षर से पहले ट्रंप एक स्कूल में पहुंचे। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे बच्चों से पूछते हैं क्या उन्हें साइन करना चाहिए? बच्चों ने सहमति में सिर हिलाए, जिसके बाद ट्रंप ने कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं। मैंने एक और दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए जो देश के लिए बहुत अच्छा साबित होगा।’ ट्रंप ने हस्ताक्षर से पहले मेज पर रखी कलमों का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया और अपनी जेब से कलम निकाली। ट्रंप ने कहा, ‘भले ही आप इसे अंधविश्वास कहें, लेकिन मैं कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के लिए उसी कलम का उपयोग करूंगा।
#WATCH | US President Donald Trump signs an executive order to begin eliminating the Federal Department of Education
Donald Trump says, “I was very lucky. I signed another document that turned out to be very good for the country, and I said, let’s use that same pen (to sign the… pic.twitter.com/OSpZG8IJdS
— ANI (@ANI) March 20, 2025
अब कांग्रेस से बनाना होगा अधिनियम
इससे पहले गुरुवार को व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया था कि ट्रंप शिक्षा विभाग को बंद करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। नाम गुप्त रखने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि सचिव लिंडा मैकमोहन को शिक्षा विभाग को बंद करने और शिक्षा प्राधिकरण को राज्यों को वापस करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया जाएगा। 1979 में विभाग का गठन हुआ था। अमेरिकी संविधान के तहत कांग्रेस से अधिनियम बनाए बिना इसे खत्म करना असंभव है।
कार्यकाल के पहले दो महीने में ही 100 से अधिक कार्यकारी आदेश
बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने पहले दो महीने में ही कई अहम कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें कई आदेशों पर अमेरिकी अदालतें रोक भी लगा चुकी हैं, लेकिन ट्रंप प्रशासन अपने फैसलों को लेकर दृढ़ नजर आ रहा है। पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के मुखर आलोचक ट्रंप ने उनकी कई योजनाओं और अमेरिकी सरकार के खर्चों पर सवाल खड़े किए हैं। नए फरमानों के अलावा कुछ मामलों में बाइडन के आदेशों को पलटा भी गया है।