{“_id”:”67c7b5bf54d58f62970994c8″,”slug”:”us-donald-trump-address-congress-joint-session-take-credit-for-action-on-immigration-economy-security-2025-03-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”US: कांग्रेस के संयुक्त सत्र में ट्रंप का संबोधन; आव्रजन और अर्थव्यवस्था पर लिए ताबड़तोड़ फैसलों का लिया श्रेय”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप का अमेरिकी कांग्रेस में यह पहला भाषण है। इस दौरान ट्रंप ने अपने 44 दिनों के कामकाज को जिक्र किया। पूरा सत्र अमेरिका, अमेरिका के नारों से गूंजता रहा।
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति – फोटो : ANI
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (भारतीय समयानुसार) को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान ट्रंप ने आव्रजन, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा पर तेज और निरंतर कार्रवाई का श्रेय लिया। 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप का अमेरिकी कांग्रेस में यह पहला भाषण है। इस दौरान ट्रंप ने अपने 44 दिनों के कामकाज को जिक्र किया। उनके संबोधन में अमेरिका को फिर से महान बनाने का जिक्र था। पूरा सत्र अमेरिका, अमेरिका के नारों से गूंजता रहा। ट्रंप का संबोधन ऐसे समय पर हुआ, जब अमेरिकी रूस और यूक्रेन की जंग को रोकने का प्रयास कर रहा है। इसके अलावा वह ट्रंप पश्चिम एशिया में शांति लाने के प्रयासों का भी दावा कर रहे हैं।