प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर पेरिस पहुंच गए हैं, जहां वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन के तीसरे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे. पेरिस पहुंचने के बाद फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्न ने उनका स्वागत किया.
पीएम मोदी जब पेरिस हवाई अड्डे पर उतरे तो उस दौरान हल्की बारिश हो रही थी. इसके बावजूद भारतीय समुदाय के लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. उन्होंने मोदी-मोदी के नारों से उनका स्वागत किया और पीएम की एक झलक पाने के लिए पेरिस की सड़कों पर इंतजार करते दिखे तो पीएम ने भी उन्हें निराश नहीं किया. पीएम लोगों के बीच गए और इस जोरदार स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोगों का आभार जताया है.
पीएम ने जताया आभार
पीएम ने भारतीय समुदाय का आभार व्यक्त करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, पेरिस में एक यादगार स्वागत! सर्द मौसम ने भारतीय समुदाय को आज शाम अपना स्नेह दिखाने से नहीं रोक सका. हमारे प्रवासी भारतीयों के प्रति मैं आभारी हूं और उनकी उपलब्धियों के लिए हमें उन पर गर्व है!
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) गवर्नेंस को मजबूत करने के लिए पेरिस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य ग्लोबल गवर्नेंस मॉडल पर ध्यान केंद्रित करना है, ताकि दुनिया भर के यूजर्स के लिए सुरक्षित और पारदर्शी एआई सुनिश्चित करते हुए एआई को अधिक समावेशी बनाया जा सके. यह एआई के संयुक्त रिसर्च और विकास को बढ़ावा देने पर भी फोकस करता है.
ये समिट ऐसे वक्त में हो रही है जब चीनी स्टार्टअप डीपसीक ने अपनी लो-कॉस्ट वाले और सटीक एआई उत्पाद का अनावरण किया है, जो अपने अमेरिकी समकक्ष ओपन एआई के चैटजीपीटी को कड़ी टक्कर दे रहा है.
एक राजनयिक सूत्र ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि भारत द्वारा एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करने से चीन को यह संकेत भी मिलता है कि अन्य पहलों के अलावा एआई के लोकतंत्रीकरण के मामले में खेल के नियमों को आकार देने में वह भी एक महत्वपूर्ण हितधारक है. राष्ट्रपति मैक्रों शाम को एलीसी पैलेस में प्रौद्योगिकी कंपनियों के CEO के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी भी करेंगे.
भारत -फ्रांस CEO फोरम को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी से 12 फरवरी तक फ्रांस की अपनी यात्रा के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. इसके बाद भारत -फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे. अपने संबोधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी मार्सिले में माजर्गेस युद्ध कब्रिस्तान का दौरा करेंगे और प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. दोनों नेता मार्सिले में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का भी उद्घाटन करेंगे.
फ्रांस के बाद अमेरिका जाएंगे पीएम
वहीं, पीएम मोदी ने पेरिस के लिए रवाना होने से पहले बताया कि वह फ्रांस की यात्रा पूरी होने के बाद, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘यह यात्रा विशेष रूप से इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ये राष्ट्रपति ट्रंप के नए कार्यकाल के दौरान हमारी पहली मुलाकात होगी. हालांकि, हमारे पिछले सहयोग ने कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं. मेरे पास उनके पहले कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका व्यापक ग्लोबल रणनीतिक साझेदारी बनाने की यादें हैं.’