
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : freepik.com
विस्तार
दीपावली से पहले ही हरियाणा के कई जिले प्रदूषण की चपेट में चल रहे हैं। हालत ये कि देश के 23 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में प्रदेश के सात जिले शामिल हैं। वहीं देश में राजधानी दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 307 पहुंच गया है।
इस सप्ताह दिल्ली का एक्यूआई दो दिन 300 से पार रहने के बाद मंगलवार को 268 आ गया था लेकिन बुधवार को दोबारा फिर 300 के पार हो गया। वहीं, हरियाणा की बात करें तो बुधवार को चरखी दादरी में एक्यूआई 257, भिवानी में 242, गुरुग्राम 213, हिसार 202, सिरसा 211, सोनीपत 221 और यमुनानगर में एक्यूआई 226 पहुंच गया है।
दिल्ली की तरह प्रदेश के जिलों में प्रदूषण स्तर में लगातार बदलाव आ रहे हैं। मंगलवार को बहादुरगढ़ का एक्यूआई 222, भिवानी 234, जींद 212 और कैथल में 227 था। बुधवार को बहादुरगढ़, कैथल और जींद में प्रदूषण स्तर में सुधार हुआ है, तीनों शहर में एक्यूआई लेवल 200 से नीचे आकर यलो जोन में आ गए।