उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेटियों के साथ हैवानियत करने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. उन्होंने प्रयागराज के फूलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी बेटी के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, उसके हाथ पैर कटवा कर अलग करवा देंगे. हर बहन-बेटी और नागरिक की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने सपा और अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि आज टीपू फिर से सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहा है. योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर दोहराया कि माफिया पर बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘आज टीपू फिर से सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहा है. ये जाति के नाम पर लोगों को लड़ाना चाहते हैं. यही टीपू माफिया के सामने नाक रगड़ता था. प्रयागराज की पहचान को संकट में डाल दिया था. इनके द्वारा पाले गए माफिया ने ही विधायक राजू पाल की हत्या की थी. इन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता थी, न राजू पाल की चिंता थी न ही उमेश पाल की. हमने कहा था कि माफिया अगर सर उठाने का काम करेगा तो उसे मिट्टी में मिला देंगे. बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए. माफिया के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते.’
मैंने कहा था, ‘माफिया अगर सिर उठाने का दुस्साहस करेगा, तो उसको मिट्टी में मिलाने का काम भी सरकार करेगी… pic.twitter.com/eneM4Mb7yo
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2024
फूलपुर में एक बार फिर कमल खिलना चाहिए: CM योगी
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जनवरी 2025 में प्रयागराज फिर से दिव्य और भव्य कुंभ का आयोजन करेगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आज यहां 650 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ है, इनमें तमाम परियोजनाएं फूलपुर की ही हैं. फूलपुर में फिर से कमल का फूल खिलना चाहिए. यहां के 10000 युवाओं को टैबलेट व मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं और मैं आभारी हूं कि फूलपुर की जनता ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाई है. आप सभी का आभार जताने के लिए यहां आया हूं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2013 के कुंभ में जो भी प्रयागराज आया था, अव्यवस्था के चलते यह संकल्प लेकर गया था कि दोबारा कभी नहीं आएंगे. पीएम मोदी के निर्देशन में 2019 का महाकुंभ भी सबने देखा है. अच्छा काम करते हैं तो शहर को एक अच्छी पहचान मिलती है. 2017 के पहले प्रयागराज को अच्छी पहचान नहीं मिलती थी. इससे पहले लोग हेय दृष्टि से देखते थे, PDA के नाम पर आपको गुमराह करने वाले लोगों ने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था. चाचा भतीजे की सरकार वसूली करती थी. आयोग के अध्यक्ष नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते थे. आज कोई भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता.
ये माफिया समाज के कोढ़ हैं…
जैसे सरकार लड़ रही है, ऐसे ही सभी को लड़ना होगा… pic.twitter.com/M4DI0WPWyC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2024
यूपी में अब माफिया की पैंट गीली हो जाती है: CM योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भी ऐसा करने की कोशिश करेगा उसे जेल भेजेंगे और उसकी जमीन पर गरीबों के लिए सस्ते आवास भी बनाएंगे. काम करने के लिए नीति और जज्बा चाहिए होता है. यूपी की गिनती 2017 से पहले बीमारू राज्यों में होती थी. न बहन-बेटियां सुरक्षित थीं और न ही व्यापारी. हमारे सात साल के कार्यकाल में कहीं दंगा नहीं हुआ और दंगा करने की कोई हिम्मत भी नहीं जुटा सकता. दंगा करने वालों की सात पीढ़ियों से वसूली की जाएगी. पहले सपा और कांग्रेस की सरकार को माफिया चलाते थे. लेकिन हमारी सरकार में माफिया की पैंट गीली हो जाती है.
शिक्षा विभाग में भी 60000 पदों पर करेंगे भर्ती: CM योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पूरी होने के बाद 40 से 45 हजार पदों पर और भर्ती करेंगे. शिक्षा आयोग का गठन हो चुका है. शिक्षा विभाग में भी 60 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. यूपी अब माफियाओं से नहीं पहचाना जाता, बल्कि विकास की वजह से पहचाना जाता है. यूपी में अब कोई वसूली नहीं कर सकता. यूपी अब भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बन चुका है. अगले 3 साल में यूपी को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाना है. विकास की योजनाएं तभी उपयोगी हो सकती हैं, जब सुरक्षा हो. उन्होंने लोगों से कहा, आप कोई ऐसी गलती न करना जिससे पुराना समय फिर से लौट आए, इस तरह की स्थिति कतई नहीं आनी चाहिए.