नई दिल्ली11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गायकवाड़ ने 40 टेस्ट मैचों के अपने करियर में 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के हेड कोच रहे अंशुमान गायकवाड़ का बुधवार देर रात को 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गायकवाड़ के इलाज के लिए 1 करोड़ रुपए की मदद भी की थी।
इसके अलावा गायकवाड़ के लिए 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्यों ने भी मदद की थी। उन्होंने जून 2024 में लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में ब्लड कैंसर का इलाज भी कराया था। इसके बाद वे भारत लौट आए थे। बुधवार को उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने शोक जताया।
गायकवाड़ को सुनील गावस्कर का राइट हैंड कहा जाता था
- अंशुमान गायकवाड़ दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के ओपनिंग पार्टनर थे। उन्हें सुनिल गावस्कर का ‘राइट हैंड’ कहा जाता था। गायकवाड़ डिफेंसिव तकनीक के बैटर थे। उन्हें ‘द ग्रेट वॉल’ भी कहा जाता था।
- गायकवाड़ ने 1983-84 में जालंधर टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 201 रन बनाने के लिए 671 मिनट बल्लेबाजी की थी। यह उस वक्त का फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे धीमा दोहरा शतक था।
- साल 1976 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। इस सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में माइकल होल्डिंग की एक गेंद गायकवाड़ के कान पर जा लगी थी। उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था।
- जून 2018 में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने गायकवाड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।
- अंशुमान गायकवाड़ के पिता दत्ता गायकवाड़ भी क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने 11 टेस्ट मैच खेले हैं। वे 1959 में टीम के कैप्टन भी थे।
अंशुमान गायकवाड़ ने 206 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।
मोदी बोले- गायकवाड़ को हमेशा याद किया जाएगा
पीएम ने अंशुमान गायकवाड़ के निधन को लेकर X पर लिखा- अंशुमान गायकवाड़ को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। वे एक गिफ्टेड खिलाड़ी और एक बेहतरीन कोच थे। उनके निधन से बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं हैं।
गायकवाड़ ने 40 टेस्ट और 15 वनडे खेले
अंशुमान ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए कुल 40 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच खेले हैं। 27 दिसंबर 1974 को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से उन्होंने डेब्यू किया था। वहीं, 1984 में कोलकाता में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मेच खेला था। गायकवाड़ ने अपने टेस्ट करियर में 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए। इसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे हैं। उनका बेस्ट स्कोर 201 रन रहा, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
गायकवाड़ ने 15 वनडे मैचों में 20.69 की औसत से 269 रन बनाए। इसके अलावा अंशुमान ने 206 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.56 की औसत से 12,136 रन बनाए थे। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 34 शतक और 47 अर्धशतक बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 225 रन रहा। इसके अलावा गायकवाड़ ने 55 लिस्ट-ए मुकाबले भी खेले, जिसमें उन्होने 32.67 के एवरेज से कुल 1601 रन बनाए।
गायकवाड़ 1997-99 तक क्रिकेट के हेड कोच रहे
गायकवाड़ के क्रिकेट करियर में 22 साल के 205 प्रथम श्रेणी मैच शामिल हैं। गायकवाड़ 1997-99 भारतीय टीम के हेड कोच भी थे। उनकी कोचिंग में टीम 2000 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रही। 1999 में फिरोजशाह कोटला में टेस्ट मैच शामिल है, जहां अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।
खबर अपडेट की जा रही है।