
जसवीर सिंह
– फोटो : फाइल
विस्तार
कपूरथला के बेगोवाल वासी एक व्यक्ति की अमेरिका के मिसिसिपी शहर में अज्ञात कार चालक की तरफ से की गई अंधाधुंध फायरिंग में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक दुकान के बाहर यह घटना घटी है। इसमें कपूरथला के व्यक्ति सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल भी हुए हैं। मृतक की पहचान बेगोवाल वासी जसवीर सिंह के रूप में हुई है। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों और गांव वासियों में मातम का माहौल है।
Trending Videos
कपूरथला के कस्बा बेगोवाल वासी जसवीर सिंह अमेरिका के मिसिसिपी में एक स्टोर में काम करता था। जसवीर सिंह के पिता वसन सिंह ने बताया कि उसका बेटा जसवीर सिंह (33) एक वर्ष पहले 40 लाख रुपये का कर्ज लेकर अच्छे भविष्य की तलाश में विदेश गया था। उसके दो बच्चे (एक बेटी और एक बेटा) है। उसका भाई भी अपने परिवार के साथ बाहर रहता है।
वसन सिंह ने बताया कि बीते दिनों जसवीर सिंह एक दुकान के बाहर काम कर रहा था तभी कार में सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इसमें गोली लगने से उसके बेटे और एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले या हमले से जुड़े कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है कि इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया है। मृतक जसवीर सिंह के पिता वसन सिंह ने मांग की है कि मेरे लड़के के परिवार को वहां बुलाया जाए ताकि उनके बच्चे आखिरी बार अपने पिता को देख सकें।
इस घटना को लेकर मिसिसिपी के जैक्सन शहर के पुलिस प्रमुख जोसेफ वेड ने सोशल मीडिया पर कहा कि इस घटना की गहन जांच की जा रही है। और जो लोग घायल हुए हैं उनका फिलहाल इलाज किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हमलावर काली होंडा कार में आए थे। जिनकी तलाश की जा रही है।