
अमर उजाला संवाद में पहुंचे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चंडीगढ़ सपनों का शहर है। यहां युवा सपने लेकर आते हैं। यहां के शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर, खेल अकादमियां उनके सपनों को पंख भी लगा रहे हैं, लेकिन कॅरिअर की ग्रोथ के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ता है। रोजगार के अवसर सीमित होने के कारण युवा विदेश जाने को मजबूर हैं।
ऐसे में यहां स्तरीय नौकरियों के अवसर पैदा करना जरूरी है। सुंदरता में सिटी ब्यूटीफुल का कोई सानी नहीं है। सड़कों के दोनों तरफ रंग-बिरंगे पेड़ विदेश का अहसास कराते हैं। रील बनाते ही मिलियन में व्यूज आ जाते हैं, लेकिन पर्यटन के लिए सरकारी स्तर पर इसे वैसे प्रमोट नहीं किया जा रहा। यह कहना है अलग-अलग सेक्टर में काम कर रहे ट्राइसिटी के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का।