Radhika Merchant Bridal Look
पिछले लंबे अरसे से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी सुर्खियों में छाई हुई है। एशिया की सबसे बड़ी शादी में फैशन और ग्लैमर का जमकर तड़का लगा। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई हसीनाओं ने भी अनंत अंबानी की शादी में जमकर सुर्खियां बटोरीं। हालांकि सबके बीच सेंटर ऑफ अट्रेक्शन रहीं ब्यूटीफुल ब्राइड राधिका मर्चेंट, जिन्होंने अपनी प्यारी स्माइल के साथ सभी का दिल जीत लिया। राधिका मर्चेंट के ब्राइडल लुक की भी जमकर तारीफ हो रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से लेकर परिणीति चोपड़ा तक के ब्राइडल लुक को राधिका ने मात देते हुए नया स्टाइल सेट किया है।
राधिका मर्चेंट ने आलिया-परिणीति को छोड़ा पीछे
जी हां करीब 4-5 साल पहले तक जो रानीहार ब्राइड्स की पहली पसंद बना करता था। उसे आलिया, परिणीति और रकुलप्रीत जैसी कई एक्ट्रेस ने अपनी शादी में साइडलाइन कर दिया था। आलिया भट्ट ने अपनी शादी में सिंगल एक बड़ा नेकपीस कैरी किया था। वहीं परिणीति चोपड़ा ने भी कुछ इसी अंदाज में एक बड़ा नेकपीस पहना था। एक्ट्रेस के इस लुक को बॉलीवुड के अलावा नॉर्मल ब्राइड्स ने भी जमकर कॉपी किया।
राधिका मर्चेंट
राधिका मर्चेंट ने ब्राइडल लुक से बदला फैशन ट्रेंड
पिछले कुछ समय से मार्केट में ब्राइडल ज्वैलरी में सिंगल नेकपीस की ही डिमांड ज्यादा थी। जिसमें एक बड़ा हार शामिल होता था। हालांकि अब राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी में एक छोटा गले से चिपका हुए नेकपीस और एक बड़ा रानीहार पहना है। राधिका मर्चेंट के इस ब्राइडल लुक और ज्वेलरी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। राधिका ने इसके साथ खूबसूरत बाजूबंद, हथफूल, मांग टीका और ईयररिंग्स पहने। जो उनके ब्राइडल लुक को खूबसूरत बना रहे हैं।
राधिका मर्चेंट ब्राइडल ज्वैलरी
फैशन में लौटा रानीहार और वही पुराना मांग टीका
राधिका मर्चेंट के ब्राइडल लुक में आपको टिपिकल इंडियन ब्राइड्स वाला वही लुक नजर आएगा जो आज से 8-10 साल पहले चला करता था। सिंपल मांग टीका और गले में एक छोटा और एक बड़ा रानी हार। माना जा रहा है कि आने वाले सीजन में ब्राइड्स इस तरह की ज्वैलरी को पसंद करेंगी और इसकी डिमांड तेजी से बढ़ेगी।
Latest Lifestyle News