
मृतक राजू की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के रायकोट के हलवारा के 27 वर्षीय तरलोचन सिंह उर्फ राजू की चिट्टे के नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। गांव का ही दोस्त आकाशदीप बुधवार सुबह 10 बजे के करीब राजू को घर से बाइक पर ले गया था। दोनों ने रायकोट से चिट्टा खरीदा जिसके बाद गोंदवाल बुर्ज हरि सिंह लिंक रोड पर एनआरआई परिवार की बंद कोठी के पास आकाशदीप ने राजू को नशे की ओवरडोज का टीका लगाया। जब राजू की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई तो आकाशदीप ने उसका शव उठाकर कपड़े के साथ अपने शरीर के साथ बांध लिया और बाइक पर उसके घर ले आया।
Trending Videos
राजू की मां मंजीत कौर दिहाड़ी करने गई थी और दोनों भाई भी नहीं थे। आकाशदीप घबराया था जिसके चलते बाइक राजू के घर के मुख्य द्वार से टकरा गई और पड़ोसी इकट्ठा होने लगे। आकाशदीप राजू के शव को बेड पर फेंक भागने लगा तो लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थाना सुधार की पुलिस ने आकाशदीप को गिरफ्तार करके राजू को शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना रखवा दिया।
राजू की मां ने बताया कि पति हरजिंदर सिंह की मौत के बाद लोगों के घरों में मजदूरी करके परिवार पाल रही है। दो महीने से बेटे राजू ने नशा छोड़ दिया था। आकाशदीप बेटे राजू को बाइक पर कहीं ले गया था।
उधर, थाना सिटी रायकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर दविंदर सिंह ने बताया कि मृतक तरलोचन सिंह उर्फ राजू की मां मंजीत कौर के बयान पर आकाशदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आकाशदीप को सुधार पुलिस ने गिरफ्तार किया था, अब उसे भी कानूनी प्रक्रिया के जरिये थाना सिटी रायकोट में गिरफ्तारी डाली जा रही है।