‘भारतीय खेलः समकालीन विमर्श’ पुस्तक डॉ स्मिता मिश्र और डॉ सन्नी कुमार गोंड की संयुक्त कृति है. यह पुस्तक खेल की दुनिया के बारे में तथ्यों के साथ ही उनकी लोकप्रियता, उनके बाजार, उनके नायकों और समकालीन बहसों, विवादों और स्थितियों पर भी नजर डालती है. इस में खेल संघ भी हैं, इतिहास पुरुष भी, खेल भावना भी है तो महिला खिलाड़ी भी.. रंगेभेद भी है, तो प्रायोजक भी…साहित्य तक के बुक कैफे के ‘एक दिन एक किताब’ में सुनिए इसी पुस्तक पर वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय की राय
Source link