- Hindi News
- Local
- Punjab
- Amritsar
- Gurudwara Shri Kartarpur Sahib Pakistan ; Old Friends Meet Separated Punjab| India Pakistan Untold Friendship Stories
अमृतसर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में दविंदर सिंह बंटवारे में बिछड़े दोस्त हाकिम को शॉल पहनाते हुए।
पाकिस्तान- भारत में समझौते के बाद बनाया गया श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर अब बिछुडी यादों को मिलाने का काम कर रहा है। कई भाई-बहनों व रिश्तेदारों को मिलाने वाले इस कारतारपुर कॉरिडोर में बिछुड़े दोस्त भी मिल रहे हैं। 76 साल बाद भारत के दविंदर सिंह बंटवारे के बाद पाकिस्तान जा चुके हाकिम अली ने एक दूसरे को गले लगाकर इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे में एक और पन्ना प्यार का जोड़ दिया है।
भारत के दविंदर सिंह ने बंटवारे के समय खो चुके अपने दोस्त