कहानी उन दो जुड़वा बहनों की जिन्हें घर, परिवार और दोस्त किसी से भी कोई मतलब नहीं था. दोनों बस अपनी ही दुनिया में रहती थीं. यहां तक कि इनकी अपनी एक भाषा भी थी. जिसे सिर्फ वही दोनों बहनें ही समझ सकती थीं. एक कमरे में बंद रहकर दोनों क्राइम स्टोरीज लिखतीं फिर उन्हें अंजाम देतीं. यही नहीं, एक बहन की जिंदगी बचाने के लिए दूसरी बहन ने तो अपनी जान तक दे दी. आखिर कौन थी वो बहनें और क्यों ऐसा करती थीं. चलिए जानते हैं विस्तार से…
Source link